डुमरा बीडीओ से पंचायत प्रतिनिधि खफा

फोटो नंबर- 34 डीएम से शिकायत करने जाते प्रतिनिधि डुमरा : प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को डीएम से मिल बीडीओ सन्नी सौरभ की शिकायत की. बताया कि बीडीओ द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से मासिक तीन हजार की वसूली की जा रही है. पूर्व में जिन्हें इंदिरा आवास मिल चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:03 PM

फोटो नंबर- 34 डीएम से शिकायत करने जाते प्रतिनिधि डुमरा : प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को डीएम से मिल बीडीओ सन्नी सौरभ की शिकायत की. बताया कि बीडीओ द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से मासिक तीन हजार की वसूली की जा रही है. पूर्व में जिन्हें इंदिरा आवास मिल चुका है और आवास लंबित है, वैसे लाभार्थियों से सौदेबाजी कर नये सिरे से योजना का लाभ दिया जा रहा है. पूर्व में इसकी शिकायत डीडीसी से की गयी थी. बीडीओ पर केरोसिन में भी अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है. डीएम को बताया गया कि उनके निर्देश पर वैसे किसानों की जांच की जानी है जो सबसे अधिक धान की बिक्री किये हैं. इस मामले की जांच में बीडीओ द्वारा पैक्स अध्यक्षों से 50-50 हजार की वसूली की गयी है. प्रखंड कार्यालय की गतिविधियों पर नजर रखने के चलते बीडीओ द्वारा पंचायत समिति सदस्यों की कुरसियां हटा दी गयी है. डीएम से मामले की जांच करा कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. शिकायत करने वालों में मुखिया व पंसस क्रमश: रामबाबू दास, शंभु मुखिया, इंदल पूर्वे, केवला देवी, शंभु सिंह, प्रेमचंद्र साह, राजकुमार साह, मंजु देवी, मिथिलेश देवी, मो आलम राइन, बिंदु देवी व रामबाबू पटेल समेत अन्य शामिल है. — कहते हैं बीडीओ बीडीओ सन्नी सौरभ ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी. जांच के बाद स्वत: स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. जब मामला डीएम के पास पहुंच गया है तो जांच होगी हीं.

Next Article

Exit mobile version