केंद्र व राज्य सरकार कर रही किसानों की उपेक्षा

फोटो नंबर- 35 मौजूद राष्ट्रीय महासचिव व अन्य परिहार : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो हसीब ने की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा के चलते किसानों की स्थिति दयनीय होती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:03 PM

फोटो नंबर- 35 मौजूद राष्ट्रीय महासचिव व अन्य परिहार : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो हसीब ने की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा के चलते किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. हम सबों को भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करना चाहिए. अस्पताल में न दवा है और न स्कूलों में पढ़ाई हो रही है. श्री वर्मा ने आम जनता से दोनों सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की. मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा, गरीबों की चिकित्सा, वृद्ध को पेंशन व बेरोजगारों को रोजगार मिले, के लिए पार्टी लड़ाई लड़ रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक, मो मुस्तफा, कामेश्वर सिंह कुशवाहा व संजय मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version