सुधा दूध के बेहतर विपणन को मनोज सम्मानित
फोटो नंबर-37 शिल्ड के साथ वितरक सीतामढ़ी : बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित सुधा दूध व अन्य उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के 10 वितरक को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें सीतामढ़ी के वितरक धनंजय कुमार सिंह […]
फोटो नंबर-37 शिल्ड के साथ वितरक सीतामढ़ी : बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित सुधा दूध व अन्य उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के 10 वितरक को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें सीतामढ़ी के वितरक धनंजय कुमार सिंह उर्फ मनोज सिंह भी शामिल है. कामफेड के 32 वें स्थापना दिवस समारोह में वितरकों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सहकारिता मंत्री बैद्यनाथ सहनी भी मौजूद थे. इधर, सुधा दूध विक्रेता राजेश कुमार, उत्तम कुमार व पंकज सिंह ने विरतक श्री सिंह को बधाई दी है.