प्रधान ने पुत्र के नाम काटा चेक, निलंबित

सीतामढ़ीः बथनाहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मटियार कलां की प्रधान शिक्षिका सुशीला देवी को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रमेश चंद्रा ने उक्त कार्रवाई की है. निलंबन अवधि में प्रधान शिक्षिका का मुख्यालय सोनबरसा बीइओ कार्यालय निर्धारित किया गया है. उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 4:40 AM

सीतामढ़ीः बथनाहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मटियार कलां की प्रधान शिक्षिका सुशीला देवी को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रमेश चंद्रा ने उक्त कार्रवाई की है. निलंबन अवधि में प्रधान शिक्षिका का मुख्यालय सोनबरसा बीइओ कार्यालय निर्धारित किया गया है. उन्हें वरीय शिक्षक को प्रभार सौंप निर्धारित मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है. सोनबरसा बीइओ को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.

बताया गया है कि बीइओ ने उक्त स्कूल का औचक निरीक्षण किया था. पाया गया था कि चावल व पैसा उपलब्ध रहने के बावजूद एमडीएम बंद रखा गया है. सुशीला देवी पर दूसरा आरोप है कि तदर्थ समिति की कार्यवाही बिना स्कूल भवन मद की राशि की निकासी कर ली गयी.

तीसरा व सबसे गंभीर आरोप यह है कि भवन निर्माण मद का चेक अपने पुत्र के नाम से ही निर्गत कर दिया.

Next Article

Exit mobile version