पैक्स अध्यक्षों का आमरण अनशन शुरू

फोटो नंबर- 18 अनशन पर बैठे पैक्स अध्यक्ष परिहार . क्रय किये गये धान नहीं लेने के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष मो सऊद आलम के नेतृत्व में पैक्स अध्यक्षों ने मंगलवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया. अनशन करने वालों में पैक्स अध्यक्ष क्रमश: पीतांबर सिंह, मो शरफराज सिद्दीकी, अवधेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 18 अनशन पर बैठे पैक्स अध्यक्ष परिहार . क्रय किये गये धान नहीं लेने के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष मो सऊद आलम के नेतृत्व में पैक्स अध्यक्षों ने मंगलवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया. अनशन करने वालों में पैक्स अध्यक्ष क्रमश: पीतांबर सिंह, मो शरफराज सिद्दीकी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, मो मकसूद, मो इरशाद, सुरेश कुमार व मनोज कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हैं. — धान का उठाव व भुगतान हो पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि 31 मार्च तक क्रय किये गये धान का सीओ से प्रवर्तन प्रमाणपत्र मिले और धान का उठाव करने के साथ ही उसका भुगतान मिले. जिला प्रशासन से एसएफसी द्वारा पैक्सों के गोदाम से चावल का उठाव कराने व भुगतान पर लगे रोक को हटाने की मांग की गयी. अध्यक्षों ने 20 हजार मानदेय करने व खाद बीज के कारोबार के लिए 10 लाख का सीसी करने की मांग की. बताया कि दिये गये धान का भी भुगतान लंबित है.

Next Article

Exit mobile version