profilePicture

बिजली चोरी मंे छह पर प्राथमिकी

बाजपट्टी . थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 15 अप्रैल को बिजली विभाग पुपरी के जेई सचिन कुमार चौधरी ने छापेमारी की थी. बिजली चोरी में छह लोग पकड़े गए थे. अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें संढ़वाड़ा के विभीषण महतो पर 5,594 रूपये, पशुपति सिंह पर 7236 रूपये, मधुरापुर के रौशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:03 PM

बाजपट्टी . थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 15 अप्रैल को बिजली विभाग पुपरी के जेई सचिन कुमार चौधरी ने छापेमारी की थी. बिजली चोरी में छह लोग पकड़े गए थे. अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें संढ़वाड़ा के विभीषण महतो पर 5,594 रूपये, पशुपति सिंह पर 7236 रूपये, मधुरापुर के रौशन कुमार पर12087 रूपये, कुरथहिया के मिथला बिहारी पर 5594 रूपये, रसलपुर के आनंद कुमार पर11387 रूपये व शंकर दास पर12488 रूपये आर्थिक दंड लगाया गया है. मामले की जांच की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश सिंह को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version