तैलिक-साहु समाज उपेक्षा का शिकार

पुपरी . भामा साह शक्ति मंच की जिला शाखा की बैठक महिला महाविद्यालय नागेश्वर स्थान के प्रांगण में डा महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला तैलिक-साहु समाज के सक्रिय साथी शामिल हुए. मौके पर डा कुमार ने कहा कि आज की परिस्थिति में तैलिक-साहु समाज उपेक्षा का शिकार है. इस समाज को कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:03 PM

पुपरी . भामा साह शक्ति मंच की जिला शाखा की बैठक महिला महाविद्यालय नागेश्वर स्थान के प्रांगण में डा महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला तैलिक-साहु समाज के सक्रिय साथी शामिल हुए. मौके पर डा कुमार ने कहा कि आज की परिस्थिति में तैलिक-साहु समाज उपेक्षा का शिकार है. इस समाज को कही भी सम्मान नहीं मिल पाया. उन्होंने समाज के युवा साथियों को संगठित होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही. वही 26 अप्रैल को पटना में तैलिक अधिकार रैली में शामिल होने की अपील की. 25 अप्रैल को रात्रि दस बजे पुपरी से पटना के लिए बस खुलेगी. मौके पर शिवजी साह, कपिलेश्वर साह, राम एकवाल साह, अरुण साह, सुधीर साह, राम दयाल साह, महेश साह, राम सागर साह, राजू साह, तुलसी साह, सीताराम साह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version