विभिन्न मामलों में छह गिरफ्तार

— समकालीन अभियान में मिली सफलता– बेलसंड से चार, सहियारा व बथनाहा से एक धरायेसीतामढ़ी/बेलसंड : एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान में विभिन्न जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. बेलसंड में दो को जहां थाना से हीं जमानत दे दिया गया, वहीं एक रिकॉल दिखा कर छूटे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

— समकालीन अभियान में मिली सफलता– बेलसंड से चार, सहियारा व बथनाहा से एक धरायेसीतामढ़ी/बेलसंड : एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान में विभिन्न जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. बेलसंड में दो को जहां थाना से हीं जमानत दे दिया गया, वहीं एक रिकॉल दिखा कर छूटे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सहियारा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात मटियार कला गांव में छापेमारी कर विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर वर्ष 2013 के जून माह में तत्कालीन थानाध्यक्ष रतन यादव को रोड़ेबाजी कर जख्मी करने का आरोप है. सुरक्षा के लिए पुलिस को तब फायरिंग करनी पड़ी थी. उधर बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने खैरवी गांव में छापेमारी कर वारंटी रामनेक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बेलसंड थाने की पुलिस ने चंदौली गांव में छापेमारी कर कुर्की जब्ती के वारंटी रहमुल मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version