बारिश के साथ ओला से फसलों की व्यापक क्षति
फोटो नंबर- 47 व 48 बोखड़ा प्रखंड के खड़का गांव में आंधी में दुकान का उड़ा छप्पर सीतामढ़ी : मंगलवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी व तूफान में बहुत से घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं ओला गिरने से फसलों की व्यापक पैमाने पर क्षति होने की बात कही जा रही है. माना जा […]
फोटो नंबर- 47 व 48 बोखड़ा प्रखंड के खड़का गांव में आंधी में दुकान का उड़ा छप्पर सीतामढ़ी : मंगलवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी व तूफान में बहुत से घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं ओला गिरने से फसलों की व्यापक पैमाने पर क्षति होने की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि एक तो गेहूं के बाली में दाना नहीं लगा है और जो भी गेहूं के पौधे खेतों में पड़े थे वे बारिश व ओला से पूरी तरह बरबाद हो गये होंगे. आम व लीची के फल की भी क्षति होने की बात कही जा रही है. जिला मुखिया संघ के संयोजक राम प्रवेश यादव ने बताया कि तेज आंधी व बारिश के साथ हीं ओला पड़ने से खेतों में लगी फसल व सब्जी पूरी तरह बरबाद हो गयी है. दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये हैं. इस तरह का ओला वृष्टि वर्षों बाद देखने को मिला है. करोड़ों की फसल बरबाद हो गयी है. जिला प्रशासन को फसल की क्षति का आकलन करा किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. इधर, आंधी के चलते बोखड़ा प्रखंड के खड़का गांव के दर्जन भर घरों के छप्पर उड़ गये. रवींद्र कुमार झा की मोबाइल दुकान व शिवचंद्र झा के घर के छप्पर से एसवेस्टस गिर कर टूट गया. अन्य लोगों के घरों के भी छप्पर उड़ गये.