संरक्षक एवं मार्गदर्शक की दी स्वीकृति
फोटो नंबर- 49 कुलपति के साथ शिष्टमंडल सीतामढ़ी : सोमवार को अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की भारतीय इतिहास संकलन समिति उत्तर बिहार इकाई के सदस्यों ने मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा व कुलसचिव डॉ प्रो अजीत कुमार से मुलाकात की. सदस्यों के आग्रह पर कुलपति ने भारतीय इतिहास संकलन समिति उतर […]
फोटो नंबर- 49 कुलपति के साथ शिष्टमंडल सीतामढ़ी : सोमवार को अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की भारतीय इतिहास संकलन समिति उत्तर बिहार इकाई के सदस्यों ने मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा व कुलसचिव डॉ प्रो अजीत कुमार से मुलाकात की. सदस्यों के आग्रह पर कुलपति ने भारतीय इतिहास संकलन समिति उतर बिहार के संरक्षक एवं मार्गदर्शक की भूमिका स्वीकृति प्रदान किये. साथ ही कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देव नारायण झा ने भी मार्गदर्शक व संरक्षक हेतु स्वीकृति प्रदान की. कुलपति प्रो कुशवाहा ने कहा कि संकलन योजना का उद्देश्य जनकल्याण व भारतीय संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाने की है. यह समिति उत्तर बिहार को विकास एवं नयी पहचान के साथ हीं ऐतिहासिक धरोहर को कलमबद्ध करने का कार्य कर रही है. शिष्ट मंडल मेें समिति की महासचिव डा बबिता कुमारी, संतोष कुमार झा, डा वसंत मिश्र व श्री राम शरण अग्रवाल शामिल थे.