जिले में अपराध चरम सीमा पर : सुनील
सीतामढ़ी : भारतीय मनरेगा श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने विगत दिनों महादलित समुदाय के छात्र नेता किशोरी राम का अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने पर गहरा दु:ख प्रकट किया है. जिले के दो दिवसीय दौरे पर आये श्री पासवान ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जांच सीबीआइ से […]
सीतामढ़ी : भारतीय मनरेगा श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने विगत दिनों महादलित समुदाय के छात्र नेता किशोरी राम का अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने पर गहरा दु:ख प्रकट किया है. जिले के दो दिवसीय दौरे पर आये श्री पासवान ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.अधिवक्ता, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा को सदर एसडीओ संजीव कुमार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पिटाई किये जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए एसडीओ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध की घटनाएं चरम पर है. आये दिन हत्या, लूट, डकैती, राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. वे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिल कर पूरे घटनाक्रम से अवगत करायेंगे. दौरा में मो फखरूद्दीन राइन, शोभा कांत बैठा, राजन कुमार, राजेश कुमार, उमेश राय, शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.