प्रशासनिक शिथिलता से कोर्ट में तोड़-फोड़
फोटो नंबर- 16 अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह, 17 लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार, 18 सचिव शिशिर कुमार, 19 कोषाध्यक्ष राम कैलाश प्रसाद सिंह, 20 संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंहशिवहर : युवक के हत्या के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन करने के साथ ही लोगों ने कोर्ट में भी तोड़-फोड़ की. इस घटना पर जिला बार एसोसिएशन के […]
फोटो नंबर- 16 अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह, 17 लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार, 18 सचिव शिशिर कुमार, 19 कोषाध्यक्ष राम कैलाश प्रसाद सिंह, 20 संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंहशिवहर : युवक के हत्या के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन करने के साथ ही लोगों ने कोर्ट में भी तोड़-फोड़ की. इस घटना पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्ेेत की है. सबों ने एक बात जरूर कही कि प्रशासनिक शिथिलता के चलते कोर्ट में तोड़-फोड़ की घटना हुई. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की है. कहा कि इस मामले को लेकर संघ का एक शिष्टमंडल डीएम से मिलेगा. 23 अप्रैल को संघ के सभी सदस्य काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. सचिव शिशिर कुमार ने कहा कि न्यायालय परिसर में तोड़-फोड़ की घटना से वे अवाक है. प्रशासन की अनदेखी से इस तरह की नौबत आयी है. सभी अधिवक्ता इसका विरोध करेंेगे. कोषाध्यक्ष राम कैलाश सिंह कहते हैं कि पुलिस प्रशासन ऊपर से नीचे तक शिथिल है. पुलिस की उदासीनता के चलते ही कोर्ट में इतनी बड़ी घटना हुई है. अब तक के इतिहास में यह पहली घटना है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार कहते हंै कि यह एक अप्रत्याशित घटना है. घटना को होते जिसने भी देखा, आश्चर्यचकित रह गया. इसकी जांच की जानी चाहिए. संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंह कहते है कि पुलिस में सक्रियता की कमी से इस तरह की घटना हुई है. घटना की न्यायिक जांच हो.