मृतक के परिजन को चार लाख का चेक

फोटो नंबर-4 चेक देेते सीओ रीगा : आंधी-तूफान से प्रखंड के पंछोर-कुशमारी गांव के बीच पारसनाथ मिश्र के आरा मशीन की दीवार गिर जाने से उसमें दब कर मौत के शिकार बने कृष्णदेव झा के परिजन को गुरुवार को सीओ सूर्यकांत प्रसाद ने चार लाख का चेक दिया. — शुभारंभ होने के पूर्व मौत उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:04 PM

फोटो नंबर-4 चेक देेते सीओ रीगा : आंधी-तूफान से प्रखंड के पंछोर-कुशमारी गांव के बीच पारसनाथ मिश्र के आरा मशीन की दीवार गिर जाने से उसमें दब कर मौत के शिकार बने कृष्णदेव झा के परिजन को गुरुवार को सीओ सूर्यकांत प्रसाद ने चार लाख का चेक दिया. — शुभारंभ होने के पूर्व मौत उक्त आरा मशीन का शुभारंभ 21 अप्रैल को होना था. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कर आरा मिल को शुरू करने के लिए बभनगामा के पंडित कृष्णदेव झा को बुलाया गया था. पूजा शुरू हुई कि तेज आंधी आ गयी. तेज हवा से आरा मिल का छप्पर उड़ गया और दीवार व खंभा गिर गया. इसी में दब कर कृष्णदेव झा की मौके पर मौत हो गयी. खबर मिलने पर सीओ ने आपदा राहत कोष से कृष्णदेव झा की विधवा को चार लाख का चेक दिया. — सदमे में पूरा परिवार कृष्णदेव झा पूजा पाठ करा कर कुछ आय करते थे और उससे परिवार चलाते थे. अचानक उनकी मौत से परिवार पर मानों पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार का हर सदस्य सदमे में है. बताया गया है कि कृष्णदेव झा का बड़ा पुत्र सेना में है. वहीं छोटा पुत्र विकलांग है और वह घर पर ही रहता है. कृष्णदेव झा को पूजा पाठ कराने से इतनी आमदनी हो जाती थी कि वे घर चला लेते थे. लोगों का कहना है कि अब परिवार का पूरा बोझ बड़े पुत्र पर आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version