फसल की क्षति का मुआवजा मिले

— माकपा कार्यकर्ताओं की डुमरा हवाई अड्डा में बैठक– फसल क्षति से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांगसीतामढ़ी : माकपा की बैठक बुधवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में वरीय अधिवक्ता राम पदार्थ मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें बेमौसम की बरसात में बड़े पैमाने पर किसानों को हुई क्षति पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:04 PM

— माकपा कार्यकर्ताओं की डुमरा हवाई अड्डा में बैठक– फसल क्षति से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांगसीतामढ़ी : माकपा की बैठक बुधवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में वरीय अधिवक्ता राम पदार्थ मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें बेमौसम की बरसात में बड़े पैमाने पर किसानों को हुई क्षति पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिले में बेमौसम बरसात से बड़े पैमाने पर किसानों की फसलों की क्षति हुई है. जिला कृषि अधिकारी एवं इनके निकटस्थ लोगों द्वारा इसे आंशिक क्षति के रूप में इसे दर्शाने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान में किसानों की जो दुर्दशा है, उसके लिए केंद्र व राज्य की सरकार समान रूप से जिम्मेवार है. विगत 2013 का सुखाड़ एवं 2014 के तूफान का वर्षांत में जो भयंकर बारिश हुई, उसका आज तक कोई मुआवजा नहीं मिल सका. बैठक के बाद नेताओं ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा. मौके पर महिला मोरचा की अध्यक्ष वीणा देवी, अर्चना कुमारी, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, नजमुन खातून, सुरेश दास, राम उग्रेश दास, सुजीत राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version