आंधी में झोपड़ी गिरा, है पड़ोसी के यहां
फोटो नंबर- 19 झोपड़ी को ठीक करा रहे इसलाम पुपरी : आंधी में झझिहट गांव के इसलाम मंसुरी की भी झोपड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया कि रहने लायक भी जगह नहीं बचा था. आंधी के दूसरे दिन से ही झोपड़ी को ठीक कराने में लग गये. कर्ज लेकर झोपड़ी को बना रहे है. […]
फोटो नंबर- 19 झोपड़ी को ठीक करा रहे इसलाम पुपरी : आंधी में झझिहट गांव के इसलाम मंसुरी की भी झोपड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया कि रहने लायक भी जगह नहीं बचा था. आंधी के दूसरे दिन से ही झोपड़ी को ठीक कराने में लग गये. कर्ज लेकर झोपड़ी को बना रहे है. ओला से टेंपो का सीसा टूट गया. फिलहाल पड़ोसी के यहां पूरे परिवार के साथ रह रहे है.