काला बिल्ला लगाकर काम किये अधिवक्ता
फोटो नंबर- 24 काला बिल्ला लगाये अधिवक्ता, 25 डीएम व एसपी से बात करते अधिवक्ता शिवहर : 22 अप्रैल को हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा व्यवहार न्यायालय में तोड़-फोड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य में बाधा डालने वाले तत्वों के खिलाफ […]
फोटो नंबर- 24 काला बिल्ला लगाये अधिवक्ता, 25 डीएम व एसपी से बात करते अधिवक्ता शिवहर : 22 अप्रैल को हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा व्यवहार न्यायालय में तोड़-फोड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य में बाधा डालने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अधिवक्ताओं ने डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व एसपी शिव कुमार झा से मुलाकात की एवं इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. अधिवक्ताओं ने इस मामले को स्टेट बार एसोसिएशन एवं हाई कोर्ट को अवगत कराने की बात कही. मालूम हो कि विगत 21 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय के पास शिवहर वार्ड एक निवासी विक्की कुमार की हत्या हो गयी थी, जिसके विरोध में 22 अप्रैल को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. साथ ही न्यायालय परिसर में तोड़-फोड़ की थी. इसके विरोध में काला बिल्ला लगा कार्य करने वाले अधिवक्ताओं में कोषाध्यक्ष राम कैलाश सिंह, धीरज कुमार मिश्र, संजय मिश्र, मधुरेंद्र कुमार, दयाशंकर मिश्र, मधुकांत पांडेय, जितेंद्र सिंह, रंजीत कुमार तिवारी, शैलेंद्र सिंह व गंगेश्वर पांडेय समेत अन्य शामिल थे.