अंग्रेजी सता की नींव हिला दिये थे बाबू कुंवर सिंह
फोटो नंबर- 26 कुंवर सिंह को याद करते लोग शिवहर : स्थानीय किसान क्लब कार्यालय में बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने की. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि वृद्धावस्था में भी बाबू कुंवर सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया और 1857 […]
फोटो नंबर- 26 कुंवर सिंह को याद करते लोग शिवहर : स्थानीय किसान क्लब कार्यालय में बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने की. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि वृद्धावस्था में भी बाबू कुंवर सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया और 1857 में उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजी सत्ता की नींव हिला दी. उनकी वीरता, मातृ भक्ति एवं सेवा भाव आज भी अनुकरणीय है. युवा वर्ग को बाबू साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने मरते दम तक अंग्रेजी सत्ता को स्वीकार नही किया. राघवेंद्र कुमार ने कहा कि ’80 वर्षो की हड्डी में जगा-जोश पुराना था, सब कहते है कुंवर सिंह भी बड़ा वीर मर्दाना था’. इनकी वीरता की गाथा विश्व विख्यात थी. अंग्रेज पुलिस की शक्ति उन्हें देखते ही समाप्त हो जाती थी. शिक्षक अनिल सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह आजादी की लड़ाई के वीर योद्धा थे. मौके पर राजेश मिश्र, विंदेश्वरी सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे.