पुनौरा धाम से मां जानकी का रथ यात्रा निकला

फोटो नंबर-28 पुनौरा धाम से निकला रथ यात्रा, 30 पुपरी में रथ यात्रा में शामिल लोग पुपरी : जानकी मंदिर पुनौरा धाम से मां जानकी का रथ यात्रा निकाला गया. रथ का शहर व पुपरी में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने रथ पर विराजमान मां जगत जननी जानकी की प्रतिमा का श्रद्धापूर्वक पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:04 PM

फोटो नंबर-28 पुनौरा धाम से निकला रथ यात्रा, 30 पुपरी में रथ यात्रा में शामिल लोग पुपरी : जानकी मंदिर पुनौरा धाम से मां जानकी का रथ यात्रा निकाला गया. रथ का शहर व पुपरी में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने रथ पर विराजमान मां जगत जननी जानकी की प्रतिमा का श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया. नगर में कई स्थलों पर पुष्प, माला, धूप-अगरबती प्रसाद आदि से पूजा व स्वागत किया गया. रथ पर सवार मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा व कार्तिकेश झा 27 अप्रैल तो जानकी नवमी को धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाने व प्रत्येक घर में दीप जलाने की अपील की. उक्त लोगों ने बताया कि पुपरी, जाले व कमतौल आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए रात्रि विश्राम, उच्चैट दुर्गा स्थान में किया जायेगा. रथ की सुरक्षा में अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा, राजकुमार व असनि श्याम लाल देव समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version