समाहरणालय गोली कांड में 28 को सुनवाई
डुमरा कोर्ट : वर्ष 1998 की चर्चित समाहरणालय गोली कांड में प्रथम तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली ने गुरुवार को बचाव पक्ष की ओर से जहां अंतिम बहस प्रस्तुत की गयी. वहीं बचाव पक्ष द्वारा दिये गये सवाल के जवाब के लिए 28 अप्रैल की तिथि सरकार पक्ष के लिए मुकर्रर की गयी. […]
डुमरा कोर्ट : वर्ष 1998 की चर्चित समाहरणालय गोली कांड में प्रथम तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली ने गुरुवार को बचाव पक्ष की ओर से जहां अंतिम बहस प्रस्तुत की गयी. वहीं बचाव पक्ष द्वारा दिये गये सवाल के जवाब के लिए 28 अप्रैल की तिथि सरकार पक्ष के लिए मुकर्रर की गयी. मालूम हो कि उक्त मामले में कुल 20 साक्षियों का साक्ष्य सहित अपना बहस भी सरकार पक्ष ने समर्पित कर दिया था. जिसके उपरांत बचाव पक्ष को अधिवक्ताओं का तर्क वितर्क की प्रक्रिया भी गुरुवार को समाप्त हो गयी. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि 28 अप्रैल की सुनवाई के उपरांत उक्त मामले को निर्णय के लिए अगली तिथि निर्धारित की जायेगी. मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद नवल किशोर राय, राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, सीपीएम नेता मदन राय, जदयू नेता अनिल कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.