नगर निगम : पीएम आवास योजना के लिए 16 वार्डों से अबतक आये 4061 आवेदन

नगर निगम के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत शहर के गरीब परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने को लेकर वार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:43 PM

सीतामढ़ी. नगर निगम के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत शहर के गरीब परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने को लेकर वार्ड एवं तिथि वार शिविर का आयोजन जारी है. रक्षाबंधन व अन्य छुट्टियों के कारण कई दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को वार्ड आठ व वार्ड-31 में कैंप का आयोजन किया गया. नगर निगम के विभागीय कर्मी राहुल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को वार्ड आठ में कुल 38 व वार्ड-31 में 139 आवेदन प्राप्त हुए. इससे पूर्व वार्ड एक से 360, वार्ड-24 से 168, वार्ड दो से 500, वार्ड-25 से 150, वार्ड तीन से 250, वार्ड-26 से 422, वार्ड चार से 170, वार्ड-27 से 505, वार्ड पांच से 168, वार्ड-28 से 235, वार्ड छह से 225, वार्ड-29 से 280, वार्ड सात से 228, वार्ड-30 से 223, वार्ड आठ से 38 व वार्ड-31 से 139 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस तरह अबतक 16 वार्डों में लगाये गये कैंप से कुल 4061 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version