विवाहिता की हत्या कर शव जलाया

— थाना क्षेत्र के भगजरी गांव की घटना– पति पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप– मृतका की भाभी ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदनरून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के भगजरी गांव में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव जला दिया गया. मृतका सुधा देवी(35 वर्ष) के पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

— थाना क्षेत्र के भगजरी गांव की घटना– पति पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप– मृतका की भाभी ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदनरून्नीसैदपुर . थाना क्षेत्र के भगजरी गांव में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव जला दिया गया. मृतका सुधा देवी(35 वर्ष) के पति अजय ठाकुर ने ही घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में मृतका की भाभी पुपरी थाना के चोरौत गांव निवासी इंद्रासन देवी ने शुक्रवार को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि सुबह उसके मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके ननद को ननदोई मारपीट कर हत्या कर दिया है. वह परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ ननद के घर पहुंची तो ननद का पुत्र चक्रधारी बोला कि 23 अप्रैल(गुरुवार) की दोपहर करीब ढ़ाई बजे उसके पिता ने उसकी मां को कुदाल के बांस से पीट पीट कर मार डाला है. इंद्रासन ने यह भी बताया है कि उसके ननदोई बार बार मारपीट करता था. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version