गुरुकी सेवा करने वाले भगवान का प्रिय
फोटो नंबर- 12 प्रवचन देते महाराज जी, 13 मौजूद श्रद्धालु शिवहर . नगर स्थित गौरी-शंकर मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिवसीय श्री शत चंडी महायज्ञ के दौरान परम पूज्य बाल तपस्वी नारायण दास जी महाराज द्वारा राम कथा प्रसंग पर प्रवचन किया जा रहा है. प्रवचन सुनने को क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही […]
फोटो नंबर- 12 प्रवचन देते महाराज जी, 13 मौजूद श्रद्धालु शिवहर . नगर स्थित गौरी-शंकर मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिवसीय श्री शत चंडी महायज्ञ के दौरान परम पूज्य बाल तपस्वी नारायण दास जी महाराज द्वारा राम कथा प्रसंग पर प्रवचन किया जा रहा है. प्रवचन सुनने को क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार को महाराज जी भगवान राम व माता सीता के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि उनके आदर्श जीवन शैली को अपने दिनचर्या में उतार कर सुखयम जीवन जिया जा सकता है. गुरु की सार्थकता पर चर्चा करते हुए कहा कि बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है. जो मनुष्य गुरु की सेवा करता है वे भगवान के अधिक प्रिय हैं. मौके पर राम लखन दास त्यागी जी महाराज, कृष्णनंदन दास त्यागी, वासुदेव जी महाराज, मां अंबे पूजा समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण साह व सचिव राज कुमार साह समेत अन्य मौजूद थे.