श्री जानकी जी हैं भक्ति : संत श्री

— जानकी नवमी महोत्सव पर यज्ञ का आयोजनसीतामढ़ी : श्री जानकी नवमी महोत्सव के अवसर पर श्री सद्गुरु निवास पीली कुटी में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रतिदिन संध्या में प्रवचन, नाम संकीर्तन नवाह एवं श्री रामचरित मानस नवाह पाठ का आयोजन किया गया है. महंत श्री सिया किशोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

— जानकी नवमी महोत्सव पर यज्ञ का आयोजनसीतामढ़ी : श्री जानकी नवमी महोत्सव के अवसर पर श्री सद्गुरु निवास पीली कुटी में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रतिदिन संध्या में प्रवचन, नाम संकीर्तन नवाह एवं श्री रामचरित मानस नवाह पाठ का आयोजन किया गया है. महंत श्री सिया किशोरी शरण के पावन सान्निध्य में चल रहे इस यज्ञ में प्रवचन करते हुए अयोध्या से आये संत श्री मिथिला बिहारी शरण ने भगवान के धनुष भंग प्रसंग का बड़ा हीं भावुक वर्णन किया. उन्होंने कहा कि श्री जानकी जी भक्ति हैं. जहां भक्ति का वास होता है, भगवान वहां बिना बुलाये आते हैं. इसका उदाहरण यह है कि वे बिना किसी बुलावे के हीं श्री जनकपुर धाम में गुरुदेव विश्वामित्र के साथ पधारे थे. अत: सभी जीव मात्र को माया मोह का चक्कर छोड़ कर भगवान की पावन भक्ति करनी चाहिए. इससे सबका परम कल्याण होगा. यज्ञ में राम नारायण साह, रामेश्वर शरण, प्रो रामजी सिंह, प्रो गणेश राय, राम प्रताप शरण, राम प्रिया शरण आदि सैकड़ों भक्त मौजूद थे. इस अवसर पर 27 अप्रैल को भव्य श्री जानकी जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version