मेगा डेंटल चेकअप कैंप लगा
फोटो-7 कैंप में शामिल मारवाड़ी सम्मेलन की महिलाएंसीतामढ़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्वनाथपुर चौक, डुमरा में मेगा डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. दंत चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार झा के क्लिनिक पर आयोजित मेगा कैंप में करीब 250 लोगों के दांतों की जांच की गयी. जरूरत मंद […]
फोटो-7 कैंप में शामिल मारवाड़ी सम्मेलन की महिलाएंसीतामढ़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्वनाथपुर चौक, डुमरा में मेगा डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. दंत चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार झा के क्लिनिक पर आयोजित मेगा कैंप में करीब 250 लोगों के दांतों की जांच की गयी. जरूरत मंद मरीजों के बीच दवाइयां, मेडिकेटेड पेस्ट एवं माउथ फ्रेशनर आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षा सरिता सर्राफ ने बताया कि संस्था माह में दो बार विभिन्न जगहों पर सामाजिक सेवाएं देती हैं. मौके पर पुष्पा लोहिया, जुली सर्राफ, अनु सर्राफ, मीना चपोलिया, श्वेता बबुना, अर्चना सर्राफ, गायत्री अग्रवाल, सविता अग्रवाल, आशा खेमका समेत अन्य सदस्या उपस्थित थीं.