मुखिया ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के मनियारी नया टोला वार्ड नंबर छह से ढ़ेंग मुख्य सड़क व खररहिया टोल मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास व भूमि पूजन मुखिया नागेंद्र राय ने शुक्रवार को नारियल फोड़ कर किया. बताया गया कि उक्त योजना 16 लाख की है. मौके पर भूमिदाता चंद्र किशार मिश्र, विपिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के मनियारी नया टोला वार्ड नंबर छह से ढ़ेंग मुख्य सड़क व खररहिया टोल मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास व भूमि पूजन मुखिया नागेंद्र राय ने शुक्रवार को नारियल फोड़ कर किया. बताया गया कि उक्त योजना 16 लाख की है. मौके पर भूमिदाता चंद्र किशार मिश्र, विपिन मिश्र, प्रमोद मिश्र व मदन मिश्र को मुखिय श्री राय ने शौल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार ने किया. मौके पर बेनी कापड़, सियाराम कापड़, किशोर कापड़ व सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version