यूको को देश का प्रथम बैंक होने का गौरव

फोटो नंबर- 23 दीप प्रज्वलित करते अतिथि पुपरी : इलाहाबाद बैंक की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को समारोह पूर्वक बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया. समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक नवल किशोर चौधरी, पीओ द्वय माला कुमारी व यशवंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

फोटो नंबर- 23 दीप प्रज्वलित करते अतिथि पुपरी : इलाहाबाद बैंक की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को समारोह पूर्वक बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया. समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक नवल किशोर चौधरी, पीओ द्वय माला कुमारी व यशवंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद श्री चौधरी ने शाखा के पदाधिकारियों व कर्मियों की कार्य कुशलता की सराहना की. कहा कि शाखा खुलने के दो माह तक मात्र 200 ग्राहक बने थे. तत्कालीन कर्मी संजय कुमार व अन्य के प्रयास से ग्राहकों की संख्या हजारों में हो गयी. पीओ द्वय ने कहा कि इस बैंक को भारत का प्रथम बैंक होने का गौरव प्राप्त है. इसकी स्थापना 24 अप्रैल 1865 में इलाहाबाद में हुई थी. पूरे देश में इसकी 3085 शाखाएं हैं. ग्राहकों की सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है. मौके पर आशुतोष कुमार, रामाधार ठाकुर, शक्ति प्रताप, देवेंद्र प्रसाद, श्याम बिहारी केजरीवाल, राजीव कर्ण, अजय कुमार, विजय कुमार व ज्योति समेत अन्य मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता पीओ माला कुमारी तो संचालन पीओ यशवंत कुमार ने किया. बॉक्स में :-ग्राहक के सर पर गिरा पंखापुपरी : एसबीआइ की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को एक ग्राहक के सर पर पंखा गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी लालजी शर्मा की चिकित्सा निजी क्लिनिक में करायी गयी. वे नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version