भूकंप से बचाव के उपाय

क्या करें– भूकंप के दौरान मजबूत चौकी या पलंग के नीचे, दवाजे के बीचों बीच या कोने में खड़े हो. — भूकंप के दौरान अगर आप किसी प्रेक्षागृह, छविग्रह या सभागार में हो तो अंदर ही रूके, दोनों हाथों से सिर को ढ़क ले तथा भूमि कंपन शांत होने पर कतारबद्ध होकर बाहर निकलें. — […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

क्या करें– भूकंप के दौरान मजबूत चौकी या पलंग के नीचे, दवाजे के बीचों बीच या कोने में खड़े हो. — भूकंप के दौरान अगर आप किसी प्रेक्षागृह, छविग्रह या सभागार में हो तो अंदर ही रूके, दोनों हाथों से सिर को ढ़क ले तथा भूमि कंपन शांत होने पर कतारबद्ध होकर बाहर निकलें. — भूकंप के दौरान अगर आप घर से बाहर हो या वाहन चला रहे हो तो वाहन सड़क के किनारे रोक दें, तथा विज्ञापन होर्डिंग, खंभा के नीचे खड़ेंं न हो. — घरेलू समान जैसे अलमारी, बेक केस, आईना समेत अन्य सामान को दीवार से जोड़ कर रखें, जिससे भूकंप के दौरान ये गिरे नही.– भवन निर्माण प्रशिक्षित अभियंता की सलाह से करायें. — भूकंप आने से पहले कोई चेतावनी नही देता, इसलिए बचाव से सुझाव पर अमल करे.– इन वस्तुओं को हमेशा आसानी से मिलने वाले जगह पर रखें- पानी की बोतल, टॉर्च, बैटरी से चलने वाला रेडियो, सूखा भोज्य पदार्थ व रोजमर्रा की दवाईयां क्या न करें– घबराहट में इधर-उधर न भागे.– भूकंप के दौरान दरवाजे के रास्ते पर खड़ें न हो.– खाना पकाने के गैस व बिजली से चलने वाली सभी उपकरणों का प्रयोग न करें.– टूट कर गिरने वाली दीवारों, बिजली की तारों, मलवों, टुकड़ों तथा पेड़ों के पास न जाये.– क्षतिग्रस्त मकानों में प्रवेश न करें और न ही रहें.–अगर आप बहुमंजिला इमारत में हो तो लिफ्ट का प्रयोग न करें. — भूकंप रूक जाने के तुरंत बाद माचीस, मोमबत्ती व लालटेन न जलाये. — संचार प्रणाली, आपदा प्रबंधन विभाग, अग्निशमन सेवा व पुलिस से सही सूचना प्राप्त करें. किसी गलत अफवाह पर ध्यान न दें.

Next Article

Exit mobile version