हर्ट अटैक से दो की मौत

सीतामढ़ी : भूकंप के झटके को जिले के दो लोग सहन नहीं कर सके और हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. तीनों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सुप्पी : प्रखंड की बड़हरवा पंचायत के परसा गांव के बनवारी राय की हर्ट अटैक से मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:05 PM

सीतामढ़ी : भूकंप के झटके को जिले के दो लोग सहन नहीं कर सके और हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. तीनों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सुप्पी : प्रखंड की बड़हरवा पंचायत के परसा गांव के बनवारी राय की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं यह पता चल पायेगा कि घर में दब कर मौत हुई है अथवा हर्ट अटैक से. परसौनी : प्रखंड के सुंदरगामा गांव के 50 वर्षीय रामसिकिल राय का तब हर्ट अटैक से मौत हो गयी, जब भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे थे. डीएसपी द्वारिका पाल ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का जायजा लेने के लिए बीडीओ अनवार अहमद, मुखिया लालबाबू पासवान, अवर निरीक्षक केके शर्मा, रतन यादव, ललन सिंह व प्रमुख पति रामबाबू पटेल समेत अन्य पहुंचे थे. डुमरा : प्रखंड के पुनौरा गांव के प्रो विनोद शंकर शर्मा की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. भूकंप के दौरान वे सीढ़ी से नीचे आ रहे थे. इसी दौरान लुढ़क गये और मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन जांचोपरांत चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version