… और डीएवी के कई बच्चे हो गये बेहोश
फोटो नंबर- 48 व 49 बागमती के परिसदन के चारों ओर का ध्वस्त चहारदीवारी रून्नीसैदपुर : भूकंप के दौरान स्थानीय डीएवी के कई बच्चे झटका बरदाश्त नहीं कर सके और स्कूल में बेहोश हो गये. छात्र विमल कुमार, छात्रा खुशी कुमारी व कृष्ण कुमार को तुरंत पीएचसी में भरती कराया गया. इलाज के बाद तीनों […]
फोटो नंबर- 48 व 49 बागमती के परिसदन के चारों ओर का ध्वस्त चहारदीवारी रून्नीसैदपुर : भूकंप के दौरान स्थानीय डीएवी के कई बच्चे झटका बरदाश्त नहीं कर सके और स्कूल में बेहोश हो गये. छात्र विमल कुमार, छात्रा खुशी कुमारी व कृष्ण कुमार को तुरंत पीएचसी में भरती कराया गया. इलाज के बाद तीनों बच्चों को घर भेज दिया गया. इधर, बागमती परिसदन के चारों ओर की चहारदीवारी गिर गयी. — कई घरों में दरार भूकंप से माधोपुर सुल्तानपुर के राकेश कुमार गुप्ता व सैदपुर के रामचंद्र महतो समेत सैकड़ों लोगों के घरों में दरार पड़ गया. इधर, भागने के दौरान हनुमान नगर की रामकली देवी समेत अन्य जख्मी हो गये. सभी की चिकित्सा पीएचसी में की जा रही है. वहीं रून्नीसैदपुर के एक ईंट भट्ठा की चिमनी में दरार पड़ गया.