भूकंप से मसजिद के दीवार व गंुबद में दरार
डुमरा : भूकंप के चलते डीएम के आवासीय कार्यालय की चहारदीवारी में दरार पड़ गया. सदर डीएसपी के आवास का चहारदीवारी गिर गया. वहीं अमघट्टा के ठाकुर चंदन सिंह के आवास का सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गया. मेहसौल पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-5 के मो हसमत हुसैन के घर का दीवार गिर गया. मदरसा रहमानिया, मेहसौल […]
डुमरा : भूकंप के चलते डीएम के आवासीय कार्यालय की चहारदीवारी में दरार पड़ गया. सदर डीएसपी के आवास का चहारदीवारी गिर गया. वहीं अमघट्टा के ठाकुर चंदन सिंह के आवास का सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गया. मेहसौल पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-5 के मो हसमत हुसैन के घर का दीवार गिर गया. मदरसा रहमानिया, मेहसौल का गुंबद फट गया, जबकि रहमानिया मसजिद के दीवार व गुंबद में दरार आ गयी. मोहंडी गांव के नथुनी राय व किशोरी राय का घर क्षतिग्रस्त हो गया. परिहार : बीडीओ वैभव कुमार ने भूकंप से मौत के शिकार के परिजन को चार लाख का चेक दिया.