भूकंप के झटके से घरों के छप्पर गिरे

सुरसंड : भूकंप के बार-बार के झटके से प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों घर गिर गये. वहीं दर्जनों घरों में दरारें आ गयी. सुरसंड उत्तरी पंचायत के मासूम अंसारी व बिगू मंडल का छप्पर तो मन्नान लहेरी का खपरैल घर ध्वस्त हो गया. बनौली के राजकिशोर साह का घर गिर गया. सुरसंड पश्चिमी के हरि राउत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:29 AM
सुरसंड : भूकंप के बार-बार के झटके से प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों घर गिर गये. वहीं दर्जनों घरों में दरारें आ गयी. सुरसंड उत्तरी पंचायत के मासूम अंसारी व बिगू मंडल का छप्पर तो मन्नान लहेरी का खपरैल घर ध्वस्त हो गया. बनौली के राजकिशोर साह का घर गिर गया. सुरसंड पश्चिमी के हरि राउत के घर की दीवार गिर गयी. लोगों का कहना था कि भूकंप से तालाब का पानी दो फिट ऊपर तक उठ गया.
महिला हो गयी बदहवास
प्रखंड के हनुमान नगर के पांडेय टोला के अजीत कुमार की पत्नी मधु देवी भूकंप के दौरान घर में थी. भूकंप का पहला झटका सहन कर ली, पर उसके बाद के झटके को सहन नहीं कर सकी. झटका का उसके दिमाग पर गहरा असर पड़ा है. वह अर्ध विक्षिप्त सी हो गयी है. बचाओ-बचाओ की बात कह बार-बार बेहोश हो जा रही है. उसकी चिकित्सा निजी क्लिनिक में करायी जा रही है.
स्कूल व मठ की दीवार गिरी
भूकंप के झटके से कमल दास बालिका उच्च विद्यालय व सन राइज पब्लिक स्कूल का दीवार गिर गया तो सुरसंड पश्चिमी पंचायत के लालबाबू साह का खपरैल घर गिर गया. बिररख गांव स्थित मठ के चारों तरफ का दीवार गिर गया. उसी गांव के मौना साह व संजय मंडल के अलावा भेमुआ के मो बेचन शेख, मो सबीर शेख, भलुआहीं की एतवारी राइन के अलावा कोरियाही गांव में पांच लोगों का घर गिर गया.

Next Article

Exit mobile version