टेंपो पलटने से एक की मौत, एक की स्थिति चिंताजनक

फोटो नंबर- 1 सड़क जाम किये ग्रामीण शिवहर : नगर के मेन चौक पिपराही मोड़ पर टेंपो पलटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल पंचपकरी निवासी मो समरूद व लालबाबू को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मो समरूद को मृत घोषित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:04 PM

फोटो नंबर- 1 सड़क जाम किये ग्रामीण शिवहर : नगर के मेन चौक पिपराही मोड़ पर टेंपो पलटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल पंचपकरी निवासी मो समरूद व लालबाबू को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मो समरूद को मृत घोषित कर दिया. जबकि लालबाबू की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. — कैसे हुई दुर्घटना घटना के दौरान टेंपो पर सवार फुल मोहम्मद ने बताया कि पंचपकरी से बरात जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के हिरम्मा गांव में मो सफीहुल के यहां जा रही थी. टेंपो पर कुल छह लोग सवार थे. रविवार को करीब 12:30 बजे पिपराही मोड़ पर अचानक टेंपो पलट गयी, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये और टेंपो चालक फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और टेंपो को जब्त कर ली. इधर, घटना से आक्रोशित नगर वासियों ने चौक को जाम कर दिया और नपं प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. उनका कहना था कि नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाही के चलते अब तक मेन चौक वाले सड़क का निर्माण कार्य लंबित है, जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version