रविवार को फिर भूकंप, चारों ओर खौफ हीं खौफ
फोटो नंबर-4, भूकंप के दौरान हिल रहा बिजली का तारसंवाददातासीतामढ़ी : शनिवार को भूकंप का झटका महसूस होने के बाद पूरी रात रतजगा कर व्यतीत कर जिलावासी राहत की सांस ले भी नहीं पाये थे कि रविवार की दोपहर एक तीव्र झटका ने एक बार फिर उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया है. दोपहर […]
फोटो नंबर-4, भूकंप के दौरान हिल रहा बिजली का तारसंवाददातासीतामढ़ी : शनिवार को भूकंप का झटका महसूस होने के बाद पूरी रात रतजगा कर व्यतीत कर जिलावासी राहत की सांस ले भी नहीं पाये थे कि रविवार की दोपहर एक तीव्र झटका ने एक बार फिर उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया है. दोपहर 12.38 बजे भूकंप का तीव्र झटका तकरीबन एक मिनट से ज्यादा वक्त तक रहा. पहले से सतर्क लोग भूकंप का कंपन महसूस करने के बाद एक बार फिर घर से निकल कर बाहर आ गये. अवकाश का दिन होने के कारण सन्नाटा में तब्दील सड़कें व गलियां एक बार फिर से गुलजार हो गयी. हालांकि सभी के चेहरे पर खौफ देखा जा रहा था. बच्चे अपने पिता व माता के सीना से लिपट कर थरथर कांप रहे थे. उन्हें सांत्वना दिया जा रहा था. — लहरा रहे थे बिजली के तारभूकंप का कंपन महसूस करने के लिए अधिकांश लोगों की नजर विद्युत तार पर टिकी हुई थी. जो तेज गति से लहरा रही थी. जिसे देख कर भय का वातावरण बढ़ता जा रहा था. हालांकि भूकंप के वक्त हवा भी बह रही थी. जिस कारण तार भूकंप के साथ-साथ हवा के कारण भी ज्यादा तेज गति से हिल रही थी. किंतु लोगों को महसूस हो रहा था कि तार सिर्फ भूकंप के कारण हिल रही है.