डायरिया से दस आक्रांत
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव के 10 लोग डायरिया से बुरी तरह आक्रांत हैं. सभी का इलाज रून्नीसैदपुर पीएचसी में कराया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में मानिक चौक पहुंची चिकित्सा कर्मियों की टीम ने एंबुलेंस से सभी को पीएचसी लाये. आक्रांत में 40 वर्षीया सुधा देवी, […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव के 10 लोग डायरिया से बुरी तरह आक्रांत हैं. सभी का इलाज रून्नीसैदपुर पीएचसी में कराया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में मानिक चौक पहुंची चिकित्सा कर्मियों की टीम ने एंबुलेंस से सभी को पीएचसी लाये. आक्रांत में 40 वर्षीया सुधा देवी, 35 वर्षीया निभा देवी, 11 वर्षीय अभिषेक कुमार, 9 वर्षीया प्रीति कुमारी, 15 वर्षीय विकास कुमार, 12 वर्षीय रजनीश कुमार, 32 वर्षीया नीलम देवी, 13 वर्षीय रोहित कुमार, 55 वर्षीय गौड़ी राउत व 14 वर्षीया रूमा कुमारी शामिल है. मछली खाने से शुक्रवार से सभी डायरिया का शिकार हो गये हैं. सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन सुधार नहीं होने के कारण परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दी.