घर के अंदर नहीं जा रहे पठान टोली के निवासी

फोटो नंबर-39, रैन बसेरा बनाते युवक, 40, खुले स्थान पर बैठे बच्चे, 41, बहुमंजिला इमारत में पड़ी दरार, 42, घायल सदरे आलम– भूकंप से कई मकान में दरार आई– खौफजदा है पठान टोली के बच्चेसंवाददातासीतामढ़ी : नगर थाना अंतर्गत पठान टोली में दहशत का माहौल व्याप्त है. सभी के चेहरे पर भय नजर आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर-39, रैन बसेरा बनाते युवक, 40, खुले स्थान पर बैठे बच्चे, 41, बहुमंजिला इमारत में पड़ी दरार, 42, घायल सदरे आलम– भूकंप से कई मकान में दरार आई– खौफजदा है पठान टोली के बच्चेसंवाददातासीतामढ़ी : नगर थाना अंतर्गत पठान टोली में दहशत का माहौल व्याप्त है. सभी के चेहरे पर भय नजर आ रहा है. बच्चों की सलामती के लिए लोग अल्लाह से दुआ मांग रहे है. खासतौर पर बच्चों व महिलाएं काफी ज्यादा आतंकित हो चुकी है. स्थानीय निवासी शमसेर खान, रोहित शमार, हसनैन खान, सकिल खान, रिकी खान, आरिफ खान, आबिद खान, तमन्ने खान, साबिर खान, मुमताज खान, इम्तेयाज खान, सगीर खान व पूर्व वार्ड आयुक्त समीउल्लाह खान ने बताया कि शनिवार को भूकंप आने के बाद से हीं दहशत का माहौल व्याप्त है. अधिकांश लोग अपने घर के अंदर नहीं जा रहे है. सिरकी तान कर लोगों ने अपने बच्चों को कलेजा से लगा कर पूरी रात घर से बाहर बितायी है. बच्चे काफी भयभीत है. शायद डर का असर है कि मुस्कान व आरसी समेत कई बच्चे को कै-दस्त हो गया है. इसके अलावा दूसरे बच्चे भी डर से बीमार पर रहे है. भूकंप से दुर्गा बैटरी के प्रोपराइटर सदरे आलम खान जख्मी हो गये. इसी प्रकार मो हसनैन खां व मो इम्तेयाज खान के बहुमंजिला मकान में दरार उत्पन्न हो गयी है. भूकंप से आतंकित लोग अब खुले स्थान पर तिरपाल टांग कर अपना बसेरा बना रहे हंै.

Next Article

Exit mobile version