… और बुझ गया घर का इकलौता चिराग
फोटो नंबर-50 ढ़ेमुआ में क्षतिग्रस्त घर, 51 हनुमाननगर में ध्वस्त चिमनी, 53 मृतक सतीश की मां व परिजन परिहार : भेटुआ गांव के गुलाब महतो व उसकी पत्नी सुनीता देवी का अब भी बूरा हाल है. पुत्र सतीश की भूकंप के दौरान हुई मौत के सदमे से दोनों उबर नहीं पाये हैं. सतीश घर का […]
फोटो नंबर-50 ढ़ेमुआ में क्षतिग्रस्त घर, 51 हनुमाननगर में ध्वस्त चिमनी, 53 मृतक सतीश की मां व परिजन परिहार : भेटुआ गांव के गुलाब महतो व उसकी पत्नी सुनीता देवी का अब भी बूरा हाल है. पुत्र सतीश की भूकंप के दौरान हुई मौत के सदमे से दोनों उबर नहीं पाये हैं. सतीश घर का इकलौता चिराग था. शेष तीन बहन है. उसके पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं. — ईंट भट्ठा का चिमनी ध्वस्त हनुमान नगर गांव स्थित संतोष कुमार के ईंट भट्ठा का चिमनी भूकंप में ध्वस्त हो गया. इधर, डेमुआ के गोविंद राय का खपरैल घर गिर गया है. — भूकंप के दौरान मौत परिहार : प्रखंड के बहुअरवा गांव के तपेश्वर साह की पत्नी शांति देवी शनिवार को भूकंप के दौरान भागने के क्रम में आंगन मे गिर गयी और उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. बीडीओ विकास वैभव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.