जनता अफवाह से बचने की कोशिश करें

डुमरा : डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया. दोनों ने बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आम जनता से धैर्य बनाये रखने की अपील करे. एसपी ने थानाध्यक्षों को अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. — पानी की करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

डुमरा : डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया. दोनों ने बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आम जनता से धैर्य बनाये रखने की अपील करे. एसपी ने थानाध्यक्षों को अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. — पानी की करें व्यवस्था भूकंप के झटका से हताहत लोगों के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को डुमरा हवाई अड्डा मैदान व शहर के गोयना कॉलेज के परिसर में पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. — सदर अस्पताल में अधिकारी तैनात भूकंप पीडि़तों की समुचित चिकित्सा कराने के लिए जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में अधिकारियों को तैनात किया है. इनमें डीसीएलआर सदर संदीप कुमार, डीएसओ रविकांत सिन्हा व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version