भूकंप के दौरान कई महिलाएं हुई बेहोश
सीतामढ़ी : रविवार को दिन में भूकंप के झटके से विभिन्न प्रखंडों की करीब दो दर्जन महिलाएं बेहोश हो गयी. सभी की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है. इनमें बथनाहा प्रखंड के माधोपुर की काजल कुमारी, बाजार कालकत्ता की खुशबू देवी, नगर के गांधी चौक की रौशन खातून, मुरलिया चक की रूबी देवी, […]
सीतामढ़ी : रविवार को दिन में भूकंप के झटके से विभिन्न प्रखंडों की करीब दो दर्जन महिलाएं बेहोश हो गयी. सभी की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है. इनमें बथनाहा प्रखंड के माधोपुर की काजल कुमारी, बाजार कालकत्ता की खुशबू देवी, नगर के गांधी चौक की रौशन खातून, मुरलिया चक की रूबी देवी, गांधी चौक की मुजैदा खातून, भवदेपुर की प्रेमा कुमारी, भव प्रसाद की नगीना देवी, सोनबरसा के घुरघुरा की रिंकी कुमारी, लगमा की सुदामा देवी, नगर के मेला रोड की सुमित्रा देवी, कोर्ट बाजार की इंदु देवी, चांदी रजवाड़ा की नौशाद खातून, रामपुर परोड़ी की राम कुमारी देवी, चोटाहीं की अनुराधा कुमारी, नाका नंबर एक के समीप की कृष्णा, लोहिया नगर की प्रिया कुमारी, मेजरगंज के भहुअहिया की खुशबू कुमारी, रीगा के बासतपुर की आशा कुमारी शामिल है.