भूकंप के झटके से लोगों में दहशत

फोटो नंबर- 60 नंदीपत जीतू हाई स्कूल परिसर में शरण ली हुई महिलाएं, 61 एसएसबी की ओर से लगा कैंप, 62 भूकंप के झटके के बाद सुनसान सड़क सोनबरसा : भूकंप पीडि़तों के लिए एसएसबी के सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह व कंपनी कमांडर राजीव तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में हनुमान मंदिर के समीप कैंप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर- 60 नंदीपत जीतू हाई स्कूल परिसर में शरण ली हुई महिलाएं, 61 एसएसबी की ओर से लगा कैंप, 62 भूकंप के झटके के बाद सुनसान सड़क सोनबरसा : भूकंप पीडि़तों के लिए एसएसबी के सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह व कंपनी कमांडर राजीव तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में हनुमान मंदिर के समीप कैंप लगाया गया है. वहां मौजूद जवान मुन्ना सिंह, हरकेश राणा, रौशन कुमार व विशाल यादव लोगों का हाल जानने के साथ हीं उन्हें शरबत पिला रहे हैं. — बंद रही दुकानें भूकंप के बाद प्रखंड मुख्यालय के साथ हीं पड़ोसी नेपाल के मलंगवा शहर की दुकानें बंद रही. मलंगवा-काठमांडू बस सेवा ठप है. इधर, भूकंप के चलते बड़ी संख्या में महिला व पुरुष स्थानीय नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय में शरण लिये हुए हैं. बॉक्स में :-28 तक निजी स्कूल बंद सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की संपन्न एक बैठक में भूकंप को ले 27 व 28 अप्रैल को स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मो शमशाद खां ने दी है. — सीतामढ़ी महोत्सव स्थगित फोटो- 63 सीतामढ़ी : प्राकृतिक आपदा यानी भूकंप के मद्देनजर 27 व 28 अप्रैल को होने वाले सीतामढ़ी महोत्सव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. डीटीओ डॉ राजेश चौधरी ने बताया कि पर्यटन विभाग के निदेशक के स्तर से महोत्सव को स्थगित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version