शोक में निकाला कैंडिल मार्च
फोटो : 65, कैंडिली मार्च में शामिल कांग्रेसी नेता व अन्य सीतामढ़ी : रविवार को मेहसौल चौक पर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो शम्य शाहनवाज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भूकंप के कारण उत्तरी भारत व नेपाल में मारे गये लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी. वही कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर मृतकों की […]
फोटो : 65, कैंडिली मार्च में शामिल कांग्रेसी नेता व अन्य सीतामढ़ी : रविवार को मेहसौल चौक पर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो शम्य शाहनवाज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भूकंप के कारण उत्तरी भारत व नेपाल में मारे गये लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी. वही कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से भारत सहित समस्त दुनियावासियों की रक्षा की कामना की है. श्री शम्स ने कहा कि भूकंप में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है. साथ ही ईश्वर से यह कामना कर रहे है कि इस प्राकृतिक आपदा से भारतवर्ष सहित दुनिया के समस्त लोगों को सुरक्षित रखें. भूकंप के कारण हुए क्षति का आकलन करने के साथ पीडि़तों की सहायता के लिए युवा कांग्रेसियों को मुस्तैद कर दिया गया है. इधर सभी जिलावासियों से अपील किया है कि वे सावधानी से रहे और अफवाह से बचें. वही जिला समाहर्ता से प्रखंड स्तर पर बचाव दलों को तैनात करने का भी आग्रह किया है. मौके पर विधानसभा युवा कांग्रेस सचिव अफजल राणा, वैदेही शरण यादव, मो मकसूद, तौकीर अनवर, महेश कुमार, कुंदन सिंह, प्रहलाद कुमार, राहुल रंजन, ध्रुव कुमार, राम छबीला राय, सुरेश मंडल, शरिक जमील, रेयाज अंसारी, महमूद अंसारी, मो शाकिर, बैद्यनाथ पासवान, राजा ठाकुर, सईद अहमद, मो रेहान आदि मौजूद थे.