विष्णु महायज्ञ को निकाली गयी कलश शोभायात्रा

फोटो नंबर- 4 महायज्ञ स्थल, 5 स्थापित श्री लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा, 6 नबाह को बना पंडाल पुपरी . प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर डुम्हारपट्टी स्थित धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर से रविवार को विभिन्न महायज्ञ के आयोजन को 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गांव के मुख्य सड़कों व गलियों से गुजरते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:03 PM

फोटो नंबर- 4 महायज्ञ स्थल, 5 स्थापित श्री लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा, 6 नबाह को बना पंडाल पुपरी . प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर डुम्हारपट्टी स्थित धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर से रविवार को विभिन्न महायज्ञ के आयोजन को 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गांव के मुख्य सड़कों व गलियों से गुजरते हुए मरहा नदी तट पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं ने जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां पूर्व से निर्धारित सीताराम नाम महायज्ञ, रामचरित मानस नबाह परायण व प्रवचन, श्री ऊं नम: शिवाय जाप, हवन व महावीरी झंडा का बारी-बारी से शुभारंभ हुआ. यज्ञ के मुख्य यजमान शंभु रामदहिन चौधी व सुनील चौधरी ने बताया कि महायज्ञ सात मई तक चलेगा. इस दौरान 30 अप्रैल को सामूहिक रूप से 111 बरुआ का उपनयन संस्कार होना है. शोभायात्रा में गोपाल चौधरी, नवीन कुमार, मनोज कुमार, देवेंद्र चौधरी, राम पदार्थ चौधरी समेत अन्य शामिल थे. विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दारोगा करीमन यादव पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version