स्कॉर्पियो की ठोकर से बालक जख्मी, सड़क जाम
फोटो नंबर-12, सड़क जाम किये ग्रामीण, 13, ग्रामीणों को समझाते बीडीओ व थानाध्यक्ष– घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार– बीडीओ व थानाध्यक्ष के समझाने पर समाप्त हुआ जामप्रतिनिधिरून्नीसैदपुर . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गैयघट गांव के समीप सोमवार को एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बालक के जख्मी होने से आक्रोशित होकर स्थानीय […]
फोटो नंबर-12, सड़क जाम किये ग्रामीण, 13, ग्रामीणों को समझाते बीडीओ व थानाध्यक्ष– घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार– बीडीओ व थानाध्यक्ष के समझाने पर समाप्त हुआ जामप्रतिनिधिरून्नीसैदपुर . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गैयघट गांव के समीप सोमवार को एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बालक के जख्मी होने से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के दिन सुबह सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर एक स्कॉर्पियो जा रही थी. इसी क्रम में टिकौली गांव निवासी नरेश ठाकुर का पुत्र रंजीत कुमार वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया. घायल रंजीत को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. इससे आक्रोशित होकर सुबह तकरीबन 11 बजे स्थानीय लोगों ने टायर जला कर एनएच को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बीडीओ नीरज आनंद, थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष विजय कुमार पासवान के समझाने पर लोगों ने जाम समाप्त किया. जाम तकरीबन घंटा-दो घंटा रहा. बताया गया कि रंजीत गैयघट गांव में अपने रिश्तेदार राकेश ठाकुर की पुत्री की शादी में शामिल होने आया था.