मृतकों के परिजन से मिले कांग्रेसी नेता

फोटो नंबर- 25 परिजन से बात करते कांग्रेस नेता बैरगनिया : जिला कांग्रेस के नेता व रीगा प्रभारी सीताराम झा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक दल भूकंप व तूफान से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. भूकंप के दौरान मौत की शिकार बनी नगर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर- 25 परिजन से बात करते कांग्रेस नेता बैरगनिया : जिला कांग्रेस के नेता व रीगा प्रभारी सीताराम झा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक दल भूकंप व तूफान से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. भूकंप के दौरान मौत की शिकार बनी नगर पंचायत के नुनिया टोल की चंद्रज्योति देवी व आदमवान पुनर्वास की सरस्वती देवी के परिजन से नेताओं ने मिल उन्हें सांत्वना दिया. नेताओं ने सरकार से मृतक के परिजन को बतौर मुआवजा 10 लाख रुपये देने की मांग की. दल में अबरार अंसारी, प्रखंड प्रभारी ईश्वरचंद्र दीन, हरदेव पाठक, रंजीत कुमार, कुणाल सिंह, महमूद आलम खां, देवेश प्रसाद व विनोद नारायण झा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version