भूकंप से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
— हर्ट-अटैक से महिला की मौतसीतामढ़ी : 25 अप्रैल को भूकंप के दौरान घायल पुनौरा पूर्वी वार्ड नंबर-1 निवासी राम सोगारथ सिंह की मौत सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी. परिजनों ने बताया कि शनिवार को भूकंप आने पर भागने के क्रम में श्री सिंह गिर गये. उसके बाद उनकी आवाज […]
— हर्ट-अटैक से महिला की मौतसीतामढ़ी : 25 अप्रैल को भूकंप के दौरान घायल पुनौरा पूर्वी वार्ड नंबर-1 निवासी राम सोगारथ सिंह की मौत सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी. परिजनों ने बताया कि शनिवार को भूकंप आने पर भागने के क्रम में श्री सिंह गिर गये. उसके बाद उनकी आवाज बंद हो गयी. दिल का दौड़ा पड़ने पर 26 अप्रैल की सुबह सदर अस्पताल में भरती कराने के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से स्लिप पर भूकंप का जिक्र नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया गया. तब सदर अस्पताल लाया गया. वहां भी इनकार किया गया, तब विरोध में शिवहर-सीतामढ़ी मार्ग को जाम कर दिया गया. सूचना मिलने पर डीएम के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम किया गया. तब जाम समाप्त हुआ. इधर, शहर स्थित प्रतापनगर मुहल्ला में गणेश मिश्र की 65 वर्षीय पुत्री शीला देवी की मौत मंगलवार को हर्ट अटैक से हो गयी. परिजनों का कहना है कि शनिवार को भूकंप आने के बाद से महिला की धड़कन बढ़ गयी थी.