राहत को लेकर प्रशासन गंभीर : डीएम

फोटो : 23, संबोधित करती डीएम डुमरा : मंगलवार को समाहरणालय में डॉ प्रतिमा ने पत्रकारों को बताया कि भूकंप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मृत 7 लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसके अलावा घायल 33 लोगों को उपचार के साथ-साथ सहायता राशि भी उपलब्ध करा दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

फोटो : 23, संबोधित करती डीएम डुमरा : मंगलवार को समाहरणालय में डॉ प्रतिमा ने पत्रकारों को बताया कि भूकंप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मृत 7 लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसके अलावा घायल 33 लोगों को उपचार के साथ-साथ सहायता राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है. डॉ प्रतिमा ने बताया कि सुरसंड के भीट्ठा ओपी व बैरगनिया में खोले गये राहत शिविर में नेपाल व भारतीय लोगों के सुविधा के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है. साथ ही प्रभात खबर में छपी चोरौत गांव के लगभग 500 लोगों के काठमांडू में फंसने की खबर की बाबत बताया कि वैसे लोगों के लिए सूचना आदान-प्रदान के लिए स्थानीय बीडीओ व नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित करे. हालांकि वैसे लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से राहत शिविर व बस मुहैया कराया गया है.– नेपाल जायेगा 30 हजार पैकेटनेपाल में फंसे लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा चुरा, चीनी, नमक व पानी का 30 हजार पैकेट तैयार कर भेजा जा रहा है. डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से नेहरू भवन का निरीक्षण किया जहां भूकंप पीडि़तों के लिए खाद्य सामग्री का पैकेट तैयार किया जा रहा है.– तीन प्रखंड के लिए बस रवानाडीएम ने जिला मोटर संघ के सहयोग से जिले के तीन स्थानों पर सीतामढ़ी तक के लिए नि:शुल्क बस सेवा की शुरूआत कराया गया है. जिसमें सुरसंड, सोनवरसा के मलंगबा व बैरगनिया शामिल है. मंगलवार को तीनों स्थानों के लिए दो-दो बस को रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version