पुत्र के इलाज को पहुंचा नेपाली दंपति
फोटो नंबर- 59 पुत्र के साथ महिला सीतामढ़ी : नेपाल में आयी भूकंप के चलते व्यापक पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है. वहां के अस्पतालों में मरीज खचाखच भरे हुए हैं. वहां से एक दंपति अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र लेथिनम का इलाज कराने के लिए सीतामढ़ी पहुंची. दंपति लोरेंस सेटरी व इमिट लेक्या ने […]
फोटो नंबर- 59 पुत्र के साथ महिला सीतामढ़ी : नेपाल में आयी भूकंप के चलते व्यापक पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है. वहां के अस्पतालों में मरीज खचाखच भरे हुए हैं. वहां से एक दंपति अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र लेथिनम का इलाज कराने के लिए सीतामढ़ी पहुंची. दंपति लोरेंस सेटरी व इमिट लेक्या ने बताया कि भूकंप के बाद नेपाल में इलाज की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसी कारण अपने पुत्र को इलाज के लिए सीतामढ़ी लाये हैं. बताया कि ढ़ाई सौ रुपया में बोतल वाला पानी मिल रहा है.