बस पलटने से तीन यात्री जख्मी
बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र के घोघराहा चौक के पास एनएच-77 पर बुधवार को सोनबरसा से सीतामढ़ी जा रही अमर ज्योति यात्री बस पलट गयी. यह महज संयोग हीं रहा कि दुर्घटना में बस पर सवार तीन यात्री हीं मामूली रुप से जख्मी हुए. जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया […]
बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र के घोघराहा चौक के पास एनएच-77 पर बुधवार को सोनबरसा से सीतामढ़ी जा रही अमर ज्योति यात्री बस पलट गयी. यह महज संयोग हीं रहा कि दुर्घटना में बस पर सवार तीन यात्री हीं मामूली रुप से जख्मी हुए. जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बस को जब्त कर लिया गया है, वहीं बस का चालक फरार हो गया.