जदयू व राजद नेताओं ने सीएम का किया स्वागत
फोटो नंबर- 49 हैलीपैड के समीप सीएम का इंतजार करते जिले के नेता गण, 50 डीएम से बात करते सीएम, सीतामढ़ी : सीएम के आगमन की सूचना मिलते हीं मंगलवार की रात जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी. नेहरू भवन में तैयार किये जा रहे राहत पैकेट का […]
फोटो नंबर- 49 हैलीपैड के समीप सीएम का इंतजार करते जिले के नेता गण, 50 डीएम से बात करते सीएम, सीतामढ़ी : सीएम के आगमन की सूचना मिलते हीं मंगलवार की रात जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी. नेहरू भवन में तैयार किये जा रहे राहत पैकेट का सीएम द्वारा जायजा लिये जाने की खबर पर वहां आसपास में रात में हीं बैरिकेटिंग करा दी गयी थी. वहीं हवाई अड्डा मैदान में हैलिपैड के समीप भी बैरिकेटिंग करा दी गयी थी. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे से जिले के नेताओं का हैलिपैड के समीप आगमन शुरू हो गया था. सीएम का स्वागत करने के लिए जदयू व राजद के बड़ी संख्या में नेता पहुंचे थे. सीएम ने नेहरू भवन में राहत पैकेट का जायजा लेने के साथ हीं डीएम डॉ प्रतिमा से भूकंप पीडि़तों की सहायता में चलाये जा रहे कार्यों की जानकारी ली.