नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए भेजा गया राहत सामग्री
फोटो : 46 हरी झंडी दिखा कर वाहन को रवाना करते सीएस व मौजूद स्वयं सेवी संगठन के लोग सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता ने बुधवार की शाम नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए राहत सामग्री से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखा कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया. डॉ गुप्ता ने बताया […]
फोटो : 46 हरी झंडी दिखा कर वाहन को रवाना करते सीएस व मौजूद स्वयं सेवी संगठन के लोग सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता ने बुधवार की शाम नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए राहत सामग्री से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखा कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया. डॉ गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मोबाइल पर प्राप्त निर्देश के आलोक में उनके द्वारा स्थानीय स्वयं सेवी संगठन से नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. भारतीय रेड क्रास सोसाइटी द्वारा 250 चादर व 250 प्लास्टिक त्रिपाल, स्थानीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा 210 कंबल, लायंस क्लब वेस्ट द्वारा 100 कंबल, ड्रग एसोसिएशन द्वारा 3 हजार पीस बिस्कुट व 12 सौ पीस मिनिरल वाटर व व्यवसायी उमेश अग्रवाल द्वारा ऐच्छिक कोष से 50 किलो चायपती उपलब्ध कराया गया है. जिसे डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा द्वारा मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को राहत शिविर में भेजा जाएगा. डॉ गुप्ता ने राहत सामग्री उपलब्ध कराने वाले स्वयं सेवी संस्थान को बधाई दी व अन्य संगठनों से भी भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है. मौके पर डीएस डॉ बबन कुमार, डीआईओ डॉ केडी पूर्वे, डॉ पीपी लोहिया, डॉ संगीता झा, शंभू शरण सिंह, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अर्चना सर्राफ, अनु सर्राफ, वीणा सरावगी, अनीता अग्रवाल, रजनी हिसारिया, संतोष अग्रवाल, जूली सर्राफ, उषा भवसिंका, सविता दास, रेडक्रास के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सदस्य नरेंद्र कुमार, लायन्स क्लब वेस्ट की अध्यक्ष ऋतु सर्राफ व बिंदू कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.