काठमांडू की खाक छान कर लौटे, नहीं मिला पुत्र
बैरगनिया : प्रखंड के नंदवारा गांव के मोतीलाल साह व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की आंसू रूक नहीं रही है. हर सदस्य खाना-पीना छोड़ चुके हैं. उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. दरअसल, श्री साह का पुत्र अमरेंद्र कुमार काठमांडू में लापता है. वे अपने पुत्र को ढ़ूंढ़ने के लिए काठमांडू के […]
बैरगनिया : प्रखंड के नंदवारा गांव के मोतीलाल साह व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की आंसू रूक नहीं रही है. हर सदस्य खाना-पीना छोड़ चुके हैं. उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. दरअसल, श्री साह का पुत्र अमरेंद्र कुमार काठमांडू में लापता है.
वे अपने पुत्र को ढ़ूंढ़ने के लिए काठमांडू के सड़कों व गलियों की खाक छान कर लौट आये हैं, पुत्र नहीं मिला है. बताया गया है कि अमरेंद्र वहां फल बेचता था. पत्नी व बच्चे भी साथ रहते थे. भूकंप के दिन से हीं उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पत्नी व बच्चे का भी कोई पता नहीं चला है.
जगन्नाथ से संपर्क भंग
नगर पंचायत के सिंदुरिया मोहल्ला के 40 वर्षीय जगन्नाथ महतो काठमांडू में सत्तू का कारोबार करते थे. भूकंप के दिन से हीं परिवार वालों का श्री महतो से संपर्क भंग है. कोई सूचना नहीं मिलने से परिवार के हर सदस्य चिंतित व परेशान हैं.
तीन वैन राहत सामग्री
भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए जिला प्रशासन के स्तर से सीतामढ़ी से तीन पिकअप भान राहत सामग्री भेजी गयी है. तीनों भान की सामग्री को बीडीओ आशुतोष आनंद व थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने नेपाल के रौतहट डीएम मदन भुजेल के हवाले कर दिया. बताया गया है कि डीएम श्री भुजेल जिस जगह यह राहत सामग्री भेजना चाहेंगे, भेज सकते हैं.
मृतक के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री
रीगा : जिले के प्रभारी मंत्री राम लषण राम रमण ने प्रखंड क्षेत्र का दौड़ा कर भूकंप में मृत बखरी गांव निवासी कृष्ण देव झा के परिजनों को सांत्वना दी. मृतक की पत्नी को चार लाख का चेक मिल चुका है.
मंत्री ने किसानों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गन्ना का बकाया राशि हर हाल में दिया जायेगा. मोबाइल पर जिला समाहर्ता से बातचीत कर मंत्री ने निर्देश दिया कि चीनी मिल के गोदाम में रखे चीनी पर नजर रखी जाये और उसे बेच कर किसानों का भुगतान सुनिश्चित किया जाये. मंत्री ने कहा कि फसल क्षति का आवेदन 30 अप्रैल तक जमा करना है, लेकिन सक्षम अधिकारी से बात कर तिथि बढ़ाने का प्रयास करूंगा.
मंत्री ने बीडीओ को निर्देश दिया कि पैक्स द्वारा खरीदे गये धान का मूल्य बिना कठिनाई के किसानों के बीच सुनिश्चित करे. मौके पर जदयू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, किरण गुप्ता, मुखिया मणिभूषण राय, गगनदेव ठाकुर, अभिराम पटेल, दीपलाल पासवान बघेला मौजूद थे.